Sindhi Jokes in Hindi Sindhi Chutkule in Hindi

Sindhi Jokes in Hindi

स्टेशन पर एक चाय वाला
एक सिंधी महिला को देख कर बोला :
“भोली सी सूरत,
आँखों में मस्ती,
दूर खड़ी शरमाये ,
आय – हाय।”
सिंधी महिला बोली :
“काली सी सूरत,
हाथ में केतली,
दूर खड़ा चिल्लाये,
चाय- चाय।”

parmanand pyasi ke sindhi jokes

एक सिंधी भाई अपने ग्राहक की शादी में गया खाना
खा के लिफाफा पकड़ा के आ गया….!!!

दूसरे दिन ग्राहक ने सभी लिफाफे खोले.

सिंधी के लिफाफे में एक हिसाब की पर्ची निकली…..

पिछला बकाया 845₹
शादी के जमा -100₹
टोटल बाकि = 745

Sindhi Chutkule in Hindi

एक नौजवान दिल्ली स्टेशन पर एक सिन्धी को मिला।
कहने लगा –
“मेरी जेब से पर्स कही गिर गया है,
बस मुझे दिल्ली से पटना पहुंचने तक के पैसे दे दीजिये ।
टिकट 105 रूपये का है । और आगे पटना रेलवे स्टेशन से मैं पैदल अपने घर चला जाऊंगा ।
बस 105 रूपये चाहिये।
वैसे मै बहुत संपन्न परिवार से हूँ । मुझे मांगते हुए झिझक महसूस हो रही है ।
सिन्धी ने कहा –
“इसमे शर्माने वाली कोई बात नहीं है,
कभी मेरे साथ भी ऐसा हो सकता है l

ये लो मेरा फोन,
अपने घर वालो से बात करो,
कहो कि
मेरे इस नबंर पर 200 रूपये का रिचार्ज करवा दें और तुम मुझसे 200 रूपये नकद ले लो ।
तुम्हारी परेशानी खत्म ।”

वो व्यक्ति बिना कुछ बोले आगे बढ गया।

दाल पकवान और
सिन्धी का दिमाग,
पूरे संसार में कोई तोड़ नहीं!!

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url